भागलपुर के नवगछिया में ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने नवगछिया के मे एक प्रेसवार्ता करते हुए बड़ा खुलासा किया है कि अब भागलपुर जिला पुलिस ऑनलाइन घूसखोरी कर रही है. पहले पुलिस बलों द्वारा ट्रक को रोका जाता है, फिर कुछ न कुछ कमी निकाल कर माइनिंग विभाग और परिवहन विभाग को बुला लेने की धमकी दी जाती है. परिवहन विभाग का जुर्माना 70,000 रुपये से नीचे होता है जबकि माइनिंग विभाग का जुर्माना लाखों में होता है. आरोप है कि ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मी ट्रक चालकों को भयभीत करते हैं. और 40 से 50 हजार रुपये का दोहन ऑन लाइन पेमेंट करवा कर करती है. प्रेस वार्ता में बताया गया कि ऑन लाइन पेमेंट पुलिसकर्मियों द्वारा किसी दूसरे के खाते में भेजने कहा जाता है. जब पेमेंट कन्फर्म किया जाता है तो ट्रक को पास किया जाता है. ट्रक चालकों ने कहा कि गंगा पार भागलपुर में नौ थाना क्षेत्र में अक्सर ट्रक चालक और मालिक का शोषण और दोहन किया जाता है।
मिलेंगे भागलपुर के एसपी से-
अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक ने कहा कि वे लोग जल्द ही अपने मुद्दों को लेकर भागलपुर के एसपी समेत सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिलेंगे और निदान की मांग करेंगे. अगर निदान नहीं निकला तो वे लोग पहले चरण में प्रदेश अध्यक्ष भानुशेखर सिंह के नेतृत्व में भागलपुर और नवगछिया जीरो माइल में धरना देंगे और फिर भी बात नहीं बनी तो कुल 18 जिले के ट्रक मालिक चक्का जाम और कई तरह के धारदार आंदोलन एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा.