अब ट्रेन से कर सकेंगे गंगासागर से लेकर अयोध्या और बनारस की यात्रा, जाने इस स्पेशल ट्रेन के बारे में

Patna Desk

NEWSPR DESK-  गर्मी का सीजन आते ही लोग घूमने जाने का सोचने लगते है।अगर आप भी अपने परिवार के साथ गंगासागर ,पुरी के दर्शन के लिए प्लान कर रहे हैं तो यह स्पेशल ट्रेन आपके लिए बेहतर है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) गर्मियों में धार्मिक यात्रा कराने के लिए विशेष भारत गौरव यात्रा ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन से आप 25 अप्रैल से 4 मई तक की यात्रा कर सकते है. जिसके लिये आपको 17.5 हजार रुपये ख़र्च करने होंगे. इसमें 9 रात और 10 दिन का पैकेज है. आगरा कैंट स्टेशन से आप इस ट्रेन की सवारी कर सकते है.

अपको बता दे की यात्रा खर्च में नाश्ता, भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. स्लीपर में एक-तीन यात्रियों के साथ ठहरने पर 17500 रुपये प्रति व्यक्ति है. 3 एसी क्लास में 28300 रुपये और 2 एसी क्लास में 37200 रुपये प्रति व्यक्ति है. आप आगरा कैंट रेलवे स्टेशन यहां पर याआईआरसीटीसी ( IRCTC)की ऑफिशल वेबसाइट से अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं.

Share This Article