अब नहीं होगी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की बची हुई परीक्षाएं, दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने कोरोना संकट के चलते अपने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की इस साल आयोजित न हो सकी परीक्षाओं को न करवाने का फ़ैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि दिल्ली राज्य के विश्वविद्यालयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

बता दें यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 30 सितंबर तक आयोजित करवाने का निर्देश दिया था जिसका 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विरोध किया है, छात्रों की दलील है कि कोरोना संकट काल में हर जगह हर छात्र के लिए परीक्षाओं में शामिल हो पाना संभव नहीं है। इस मामले में आज सुप्रीम में सुनवाई होनी है।

Share This Article