NEWSPR DESK- मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादाबाद के विकास को लेकर तरह-तरह के काम किए जा रहे हैं. जिससे यहां का विकास हो सके और मुरादाबाद को एक अच्छा और बेहतर शहर बनाया जा सके. इसी कड़ी में अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 2021 का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत यहां के लोगों को बहुत सी खास चीजों की सुविधा मिलेगी. बता दें कि करीब तीन साल देर से बनी मास्ट प्लान-2031 अब जल्द पास हो सकती है. ऐसे अब मुरादाबाद भी नोएडा की तरह चमकेगा.
एमडीए द्वारा तैयार कर एक साल पहले शासन को भेजी गई यह मास्टर प्लान तकनीकी समिति से पास होने के बाद करीब छह माह से अटकी है. जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने योजना की प्रस्तुति होगी. शासन से इसके संकेत मिलने के बाद वीसी शैलेष कुमार ने इसकी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस प्रस्तुति के कुछ दिन बाद मास्टर प्लान पास हो जाएगी. शहर के सुनियोजित विकास के लिए विकास प्राधिकरण अगले 10 साल के लिए महायोजना बनाता है.