NEWSPR DESK- जिला परिवहन कोषांग ने 12 हजार वाहनों को चुनाव कार्य के लिए जमा करने का नोटिस जारी कर दिया है। 27 मई से वाहनों को जमा करना है। गांधी मैदान में पूर्ण रूप से वाहन कोषांग कार्य करने लगेगा। पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए चार हजार वाहनों की जरूरत है।
जिला कोषांग वाहनों की जरूरतों का आकलन रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दिया है। वाहन कोषांग बुधवार को पटना से बाहर फोर्स भेजने के लिए 100 बसों को जब्त करेगा। 250 वाहन जब्त करके चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है।