अब बिजली बिल किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं, जानें डिटेल

Patna Desk

NEWSPR DESK-बिजली का बिल बकाया होने पर अगर लाइन काट दी गई है  पूरे रुपये नहीं हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बता दे की संपूर्ण बकाये का 60 प्रतिशत जमा करने पर कटी लाइन जोड़ दी जाएगी।

 

इसके साथ ही 40 प्रतिशत बकाये को किस्त के रूप में भुगतान करने की सुविधा भी विभाग के तरफ से दी जाएगी।

हालांकि, इसमें एक बात का ध्यान रखना होगा कि बीच में किस्त ब्रेक न हो, अन्यथा विभाग द्वारा पुन: लाइन को काटने की कार्रवाई की जाएगी।

बता दे की पांच हजार से अधिक के छोटे बकायेदार की बिजली भी गुल कर दी गई है। जो बकाया जमा करते हैं, उनकी लाइन तो जोड़ दी जाती है और जो भुगतान के लिए समय मांगते हैं, उनसे कहा जाता है कि बकाया जमा करने पर ही लाइन जोड़ी जाएगी।

तो बता दें कि ऐसे लोगो को अब परेशानी नहीं उठानी होगी।संपूर्ण बकाये का 60 प्रतिशत भुगतान करने पर उनकी लाइन जोड़ दी जाएगी। साथ ही 40 प्रतिशत जो शेष धनराशि बचेगी, उसे वह तीन-चार किस्तों में जमा भी कर सकेंगे। इन किस्तों में प्रत्येक माह आने वाला बिजली का बिल भी शामिलअब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। संपूर्ण बकाये का 60 प्रतिशत भुगतान करने पर उनकी लाइन जोड़ दी जाएगी।

Share This Article