NEWSPR DESK- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब एक ही कोर्स के लिए दो कॉलेजों में अलग-अलग शुल्क नहीं देना होगा। बता दे की इसको लेकर निर्देश जारी किए है। डिस्टेंस हो या संबद्ध सभी प्रकार के कॉलेजों में स्नातक समेत अन्य कोर्स के लिए एक समान फीस व्यवस्था लागू की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क से अधिक नहीं लिया जाएगा।
अगर विश्वविद्यालय को इसकी शिकायत मिलती है तो संबंधित कॉलेज पर कार्रवाई होगी। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में यूजी से लेकर पीजी की पढ़ाई के लिए फीस की एकरूपता स्थापित की जाएगी। स्नातक ही नहीं, बल्कि पीजी की पढ़ाई के लिए भी कालेजों और विभागों को राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क ही लेना है।
उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए अब सभी वर्ग की छात्राओं और एससी-एसटी के छात्रों को निर्धारित सभी शुल्क देना होगा। यूजी से लेकर पीजी में होने वाले दाखिलों का पूरा रिकार्ड राज्य सरकार को भेजा जाएगा।