अब मोबाइल से कहीं से भी खरीद सकते है ट्रैन की टिकट , जाने डिटेल्स

Patna Desk

NEWSPR DESK- मोबाइल पर यूटीएस एप से अब किसी भी प्रारंभिक स्टेशन का टिकट ले सकते हैं। लेकिन बता दे की  टिकट लेने के चार घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

किसी भी पहले स्टेशन पर ये टिकट लिया जा सकता है।

पहले कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था लेकीन अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन एनड्राइड या विंडो आधारित के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग यूटीएस टिकट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

Share This Article