नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के कारण चार माह के भी अधिक समय से नियमित रुप से रेल सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण अब रेलवे ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि नियमित रुप के यात्री कब से शुरु हो सकेगी। रेलवे ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि सभी नियमित नियमित यात्री और लोकल ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी। इससे पहले रेलवे ने 12 अगस्त तक निलंबित रहने की घोषणा की थी, लेकिन इस बार किसी तारीख का जिक्र नहीं किया गया है।
चलती रहेंगी 230 विशेष ट्रेनें
रेलवे ने कहा है, ‘गौरतलब है कि इस समय चल रहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी. मुंबई में राज्य सरकार की जरूरत के अनुसार केवल सीमित आधार पर चल रहीं लोकल ट्रेनें भी चलती रहेंगी.’ रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर नियमित नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
रेलवे ने कहा कि हालांकि लॉकडाउन से पहले तक चल रहीं अन्य सभी नियमित ट्रेनें और उपनगरीय ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी. इससे पहले रेलवे ने सभी ट्रेन सेवाओं को 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया था.