NEWSPR DESK- सर्विकल कैंसर आजकल तेजी से बढ़ रहा है।इसकी जल्दी पहचान के लिए एचपीवी जांच की स्वदेशी किट का ट्रायल शुरू किया गया है।
फ्रांस के लियोन से लाए गए सर्विकल कैंसर के 1200 मरीजों के सैंपल पर एम्स व भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के दो लैब में यह ट्रायल किया जाए।
बता दे की इस कीट के जरिए स्क्रीनिंग से बीमारी को शुरुआती दौर में पता लगाकर इलाज और इस बीमारी की रोकथाम संभव है।
ट्रायल में बायो बैंक के सैंपल इस्तेमाल करने से काफी कम समय में ट्रायल पूरा हो सकेगा। एचपीवी पाजिटिव हर महिला सर्विकल कैंसर से पीड़ित नहीं होती।