अब सामने आएगा सच, एम्स की फोरेंसिक टीम करेगी सुशांत के पीएम रिपोर्ट की जांच

PR Desk
By PR Desk

पटना/मुंबई। सुशांत सिंह के मौत के मामले में सीबीआई ने अपनी जांच शुरु कर दी है। जिसमें न सिर्फ केस के जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। बल्कि सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी नए सिरे से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सुशांत के पीएम रिपोर्ट की फोरेंसिक जांच के लिए दिल्ली एम्स की फोरेंसिक टीम से मदद मांगी थी और एम्स की तरफ से पांच विशेषज्ञ फोरेंसिक डॉक्टरों की टीम बनाई है। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बारिकियों की जांच करेगी। बता दें कि सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। जबकि उसके परिवार और फैंस का कहना था कि उसकी हत्या की गई है।

सभी पहलूओं की होगी जांच

टीम का नेतृत्व करने वाले एम्स के फरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा इस मामले में सीबीआई ने अस्पताल से सहयोग मांगा था।, ‘हम हत्या की संभावनाओं की जांच करेंगे। इसके साथ ही सभी संभावित पहलुओं पर सघन जांच की जाएगी।’
उन्होंने कहा कि टीम राजपूत के शरीर पर चोट के पैटर्न का आकलन करेगी और इसका परिस्थितिजन्य सबूतों के साथ मिलान करेगी। गुप्ता ने बताया, ‘संरक्षित विसरा की भी जांच की जाएगी और राजपूत को दी जाने वाली अवसाद की दवाओं का विश्लेषण एम्स की प्रयोगशाला में किया जाएगा।’

सीबीआई देगी पूरी जानकारी

सीबीआई ने मेडिकल संस्थान को भेजे पत्र में कहा है कि वह फोरेंसिक विशेषज्ञों को जल्द से जल्द जरूरी मेडिकल पेपर्स, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियोग्राफ और विसरा रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। वहीं मेडिकल टीम जल्दी ही डॉक्टरों की टीम मुंबई जा सकती है।

Share This Article