NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज भाजपा झुग्गी झोपड़ी मंच के जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बैठक हुई। शंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी के द्वारा 01 नवम्बर 2021 को ही भूमिहीनों को बसाने के आदेश जगदीशपुर अंचलाधिकारी को दिया गया था। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि भूमिहीनों की मदद में भागलपुर सिविल कोर्ट के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा भी नि शुल्क मदद किया जाता आ रहा है। अधिवक्ता नितेश निखिल एवं सौम्य आदर्श ने बताया कि जहा तक उनसे हो पाता है वो गरीबों की हमेशा निशुल्क मदद करते है और आगे भी करते रहेगे।
अधिवक्ता नितेश निखिल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा 1665 भूमिहीनों को अभियान बसेरा के अंर्तगत बसाया जाने का आदेश दिया गया है। जिसमे से भागलपुर जिला पधाधिकारी महोदय के द्वारा वर्तमान में 92 भूमिहीनों को बसाने का आदेश दे दिया गया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर