NEWSPR DESK-भारत में अब कैश से ज्यादा आनलाइन पेमेंट लोग यूज कर रहे है । बता दे की डिजिटल पेमेंट के लिए कई लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल रिचार्ज हो या फिर बाजार में खाने पीने की पेमेंट करनी है, कई यूजर पेटीएम के जरिये इन सबका भुगतान करते हैं।
मार्च में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लग गया है। इसके अलावा 15 मार्च से पेटीएम वॉलेट भी काम नहीं कर रहा है। इस कड़ी में लोगो को अब ये लग रहा है की प पेटीएम ऐप बंद हो गया है। दरअसल, यह बिल्कुल भी सच नहीं है।
पेटीएम ऐप पूर्ण रूप से काम कर रहा है। यूजर आसानी से पेटीएम ऐप के जरिये मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं।
कई लोग फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदना पसंद करते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदना या फिर बेचने की सर्विस पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है। पेटीएम ने अपनी सर्विस को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बैंकों के साथ सहयोग किया है। कंपनी देशभर के यूजर के साथ आगामी पीढ़ी के लिए भी वित्तीय पारिस्थितिकी का निर्माण करने के लिए काम कर रही है। बिल पेमेंट या बुकिंग के साथ पेटीएम ऐप पर मिल रही इंश्योरेंस सर्विस का भी यूजर आसानी से लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई यूजर किसी प्रकार का इंश्योरेंस करवाना चाहता है तो वह आसानी से पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर सकता है।