अभेद्य हवाई किले की तरह होगा पीएम मोदी का प्लेन, जानें कब होगी डिलिवरी

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति की हवाई सुरक्षा के लिए जिस तरह एयरफोर्स वन की सुविधा मिली है। उसी तरह प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी नया हवाई किला मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि आसमान में उड़ने वाला ये किला इतना सुरक्षित है कि दुश्मन चाहे तो भी कुछ कर नहीं सकता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एयरफोर्स वन जहाज की तरह का जहाज का पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तैयार हो चुका है। जिसके अगले माह डिलिवरी होने की बात कही जा रही है।

पीएम और राष्ट्रपति के लिए ऐसे दो विमान लिए गए हैं. इनमें से एक विमान अगले महीने ही डिलिवर होने वाला है. इसे एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे और इसका कॉल साइन इंडियन एयरफोर्स वन रखा जा सकता है। इस बोइंग 777 विमानों की कीमत करीब 8458 करोड़ रुपए है।

विशेष जैमर से लैस है मोदी का विमान, टारगेट करना मुश्किल
प्रधानमंत्री के लिए बने प्लेन में ईडब्लू जैमर लगा है। इस जैमर की विशेषता यह है कि ये दुश्मन रडार के सिग्नल और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को जाम कर देता है, जिससे अगर इसके ऊपर मिसाइल फायर की गयी है तो उसे टारगेट नहीं मिल पाता। वहीं विमान के पिछले हिस्से में लगा मिसाइल अप्रोच सिस्टम किसी मिसाइल फायर पर अलर्ट कर देता है। इसके साथ ही ये मिसाइल कितनी दूर है, कितनी स्पीड से आ रही है, और कितनी ऊंचाई पर ही इसकी भी जानकारी देता है।

इसके अलावा हीट सिंक मिसाइलों से बचाव के लिए इसमें फ्लेयर्स लगे हैं. जिससे फ्लेयर्स से इतनी गर्मी निकलती है जिससे मिसाइल की दिशा भ्रमित की जा सकती है। वहीं प्लेन में एक मिरर बॉल सिस्टम भी लगा है, जो किसी भी इंफ्रारेड सिग्नल को जाम कर देती है।

Share This Article