अमरनाथ हादसा: रेस्क्यू के लिए लगाया गया BSF MI-17 चॉपर, 16 लोगों की मौत व 40 लापता, J&K प्रशासन ने मदद के लिए कई हेल्प्लाइन नंबर किए हैं जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अमरनाथ गुफा से महज 2 किलोमीटर दूर बादल फटने से हुए भयानक हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 40 लोग लापता बताए जा रहे। जिसको लेकर बचाव कार्य चल रहा है। वहीं 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। एयरफोर्स हर तरह से लोगों को बचाने के लिए कोशिश में लगी है। सभी टीमें रेस्क्यू कर रही है।हीं जम्मू कश्मीर और प्रशासन ने लोगों के मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं।

NDRF :

011-23438252

011-23438253

Kashmir Divisional Helpline :

0194-2496240

Shrine Board Helpline :

0194-2313149

इसके अलावा इन नंबर्स 01942496240, 01942313149 पर कॉल करके आप यात्रा पर गए अपने परिजनों के बारे में जान सकते हैं। बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट बादल फटा था। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। ITBP के मुताबिक 15 हजार लोगों को पवित्र गुफा के पास से सुरक्षित पंचतरणी ले जाया गया है। वहीं टीम ने एक यात्री को इस तरह से रेस्क्यू किया है।

बादल फटने के कारण पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

Share This Article