अमरीश के 32 स्क्वायर फीट के बनाये गये चंद्रयान-1 के तर्ज पर राखी को कैमूर डीएम सावन कुमार ने पीपल के पेड में बांधा।

Patna Desk

 

 

रक्षाबंधन के अवसर पर कलाकृति मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक बिहार अमरीश ने 32 स्क्वायर फीट में राखी बनाया गया है। जो देश कि सबसे बाड़ी राखी के रूप में देखा जा सकता हैं। इस राखी को कैमूर डीएम सावन कुमार ने पीपल के पेड में बांधकर पर्यावरण का संदेश दिया। इस मौके पर डीएम ने जिलेवासियों से अपील किया कि हर रक्षाबंधन त्योहार पर हर एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपण करें और जिस तरह से रक्षाबंधन त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी और स्वस्थ आयु की कामना करती है। इसी तरह हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसे अपने परिवार के सदस्य जैसा देख रेख करें।

इधर, इस संबंध में कलाकृति मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक बिहार अमरीश ने बताया कि नारियल रस्सी, रक्षा सूत्र, धान की भूसी, चावल, गेहूं, बास का डलिया तथा नेचुरल रंगों का प्रयोग कर चंद्रयान-3 के तर्ज पर राखी का निर्माण किए हैं। राखी को 6.4 बाई 5 फिट में बनाते हुए एक तरफ चन्द्रयान 3 का मॉडल बनाया हैं। तो वही दूसरी तरफ चंद्रयान-3 विक्रम लैंडर को बनाया गया है तथा बीच में स्वस्तिक को दर्शाया गया हैं। इस दौरान सहयोगी मुकेश पाल का सराहनीय योगदान रहा।

गौरतलब है कि उक्त राखी को कैमूर जिले के भभुआ शहर स्थित वन विभाग के सामने विशाल पीपल के वृक्ष में जिलाधिकारी सावन कुमार के हाथों से बंधवाया गया और चंद्रयान- 3 की सफलता का खुशी को जाहिर करते हुए हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया और अपील किया गया कि हर रक्षाबंधन त्योहार पर हर एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपण करें और जिस तरह से रक्षाबंधन त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लम्बी और स्वस्थ आयु की कामना करती है। इसी तरह हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसे अपने परिवार के सदस्य जैसा देख रेख करे। उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आलोक श्रीवास्तव, अभय द्विवेदी, चंदन तिवारी, राकेश पांडे, ओ पी गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बिरजू पटेल, इत्यादि मौक़े पर उपस्थित रहे।

Share This Article