अमर शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि आज, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने किया नमन

Patna Desk

News PR डेस्क। स्वतंत्रता आंदोलन के पहले क्रांतिकारी मंगल पांडे  की आज पुण्यतिथि है। आज के ही के दिन इतिहास के पन्ने में अमर हुए थे । 8 अप्रैल 1857 को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पहले क्रांतिकारी मंगल पांडे को फांसी दी गई थी। वहीं इस अवसर पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उनको नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बता दें कि आज का दिन पूरे देशभर में बलिदान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

आपको बता दें कि मंगल पांडे, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पहले ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया। मंगल पांडे का यूं तो फांसी देने की तारीख 18 अप्रैल 1857 तय की गई थी। लेकिन अंग्रेजी शासनों को इस बात का डर सताने लगा कि अगर मंगल पांडे को फांसी नहीं दी गई तो स्वतंत्रता आंदोलन की चिंगारी पूरे भारत में फैल जाएगी। इसी वजह से डर से अंग्रेजो ने 18 अप्रैल की जगह मंगल पांडे को 10 दिन पहले मतलब 8 अप्रैल को ही फांसी दे दी। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में मंगल पांडे को फांसी दी गई । भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देने के लिए भारत सरकार द्वारा उनके लिए 1984 में एक डाक टिकट जारी किया गया था।
मंगल पाडें का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा नामक गांव में 19 जूलाई 1827 को हुआ था। हालांकि कुछ इतिहासकारों का यह मानना है मंगल पाडें का जन्म फैजाबाद के गांव अकबरपुर में हुआ था। लेकिन मंगल पांडे मूल रूप से यूपी के बलिया जिले के नगवा गांव के निवासी थे। मंगल पांडे का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम दिवाकर पांडे था। मंगल पांडे ने 18 साल की उम्र में ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल नेटिव इंफेन्ट्री में एक सैनिक के तौर पर शामिल हुए थे।
1857 के विद्रोह की शुरुआत अंग्रेजी शासक द्वारा अपने सैनिकों को दिए जा रहे एक एक बंदूक की वजह से हुई थी। इतिहासकारों के मुताबिक 1850 के दशक में सिपाहियों के लिए नई इनफील्ड राइफल लाई गई थी। नई राइफल में गोली दागने के लिए प्रिकशन कैप का उपयोग किया गया था। लेकिन राइफल में गोली भरने के लिए वहीं पुरानी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता था। जिसमें बंदूक भरने के लिए कारतूस को दांतों से काट कर खोलना पड़ता था। नई राइफल आने के बाद सिपाहियों में ये खबर तेजी से फैली गई कि कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी मिली हुई है। ऐसे में इन कारतूसों को मुंह से खोलकर राइफल में लोड करना हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिमों को भी गवारा नहीं था। इसको लेकर धीरे-धीरे बगावत होने लगी और 29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने इसको लेकर विद्रोह किया।

बंगाल की बैरकपुर छावनी में तैनात मंगल पांडे ने कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया और अपने सभी साथी सिपाहियों को इसके खिलाफ आवाज उठाने की हुंकार लगाई और सिपाही विद्रोह का ऐलान किया। मंगल पांडे ने ”फिरंगी मारो” का नारा भी दिया। 29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने दो ब्रिटिश अफसरों पर हमला किया। जिसके बाद मंगल पांडे पर मुकदमा चलाया गया। जिसके बाद 6 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे को कोर्ट मार्शल कर दिया गया और उन्हें 8 अप्रैल को फांसी दी गई।

Share This Article