अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नहीं है नेगेटिव, अमिताभ ने इस खबर को खुद किया खारिज

Sanjeev Shrivastava

MUMBAI: अमिताभ इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. खबर आई कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अब 2-3 दिनों में बिग बी घर लौट सकते हैं. हालांकि बिग बी ने खुद ट्वीट कर इसे गलत बताया है. उन्होंने लिखा- ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ .

बता दें कि 11 जुलाई को देर रात अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में पहुंचे थे. उस एमी अभिषेक बच्चन को हल्का बुखार था और अमिताभ बच्चन सांस की समस्या का सामना कर रहे थे. दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें पहले अमिताभ और फिर अभिषेक बच्चन पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.

इन दोनों के बाद 12 जुलाई को अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को भी पॉजिटिव पाया गया. पहले कुछ दिन दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया क्योंकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं थे. इसके बाद ऐश्वर्या में हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्हें और आराध्या को भी नानावटी में भर्ती करवा दिया गया.

Share This Article