अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला,एनडीए प्रत्याशी को वोट करने की अपील कि

Patna Desk

 

 

मधुबनी- जिला का नरहिया में अमित शाह का चुनावी सभा इंडिया उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को लेकर किया गया था।

जिसमें अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर जम के जुवानी प्रहार किया और उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ही देश को आतंकवाद और कोरोना से भी बचा सकता है एवं स्वच्छ शासन कश्मीर ऐसे जगह पर उत्पन्न कर सकता है इसलिए आप लोग एनडीए की उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को एक बार मत देकर पुन: जीताए जिससे केंद्र में मोदी का सरकार मजबूत बने।

Share This Article