NEWSPR DESK- अब जल्द ही बंगाल और बिहार को जोड़ने वाली सीमावर्ती स्टेशन कटिहार स्टेशन को विकसित कर मल्टी मॉडल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। वर्ष 2026 तक कटिहार स्टेशन को शहर के मेंन सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना पर वर्ष 2025 से कार्य चालू किये जाने की संभावना बताई गई है जिसे वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। करीब सौ करोड़ की लागत से कटिहार स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तर्ज पर अपग्रेड किया जाएगा। कटिहार रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत कटिहार स्टेशन के कायाकल्प को लेकर अपना अप्रूवल भी दे दिया है। इसकी जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार डिवीजन से भेजे गए इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड के द्वारा मंजूरी मिल गई है। डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत कटिहार रेलवे स्टेशन को स्थानीय तर्ज पर बेहतरीन लुक दिया जाएगा।
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के दोनों दिशाओ में रेलवे पार्किंग तथा स्टेशन पर आने जाने के लिए एप्रोच पथ, वेटिंग रूम की संख्या में वृद्धि, प्लेटफार्म की संख्या में बढ़ोतरी, पुराने रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, प्लेटफार्म, लिफ्ट तथा स्वचालित सीढ़ी में बढ़ोतरी तथा आवश्यकता पड़ने पर फुट ओवर ब्रिज की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कई विशेष सुविधाओं से कटिहार स्टेशन को लैस किया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि वर्कलोड मिलते ही जल्द इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।