अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोन मेला का आयोजन, लाभुकों में दिखा उत्साह, दी गई कई जानकारियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अच्छी खबर बगहा से है। जहां केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएएस दीपक मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस ऋण मेला में लाभुकों का संबोधन कर उत्साह वर्धन किया गया।

इसी क्रम में बैंकर्स व अधिकारियों ने लोगों को स्वरोजगार ऋण, पीएम स्वनिधि योजना के लाभुकों एवं नगर परिषद के सभी कर्मियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर बगहा SDM दीपक मिश्रा ने बताया कि इस लोन मेला में विभिन्न स्टॉल लगाकर उसके फ़ायदे व बचत की विधिवत जानकारी दी गई है। शहरी क्षेत्र के लोगों को चाहिए कि इसी के जरिए कोई भी लोन अथवा ऋण लेकर स्वरोजगार योजना का लाभ उठावें क्योंकि यहां लोन पर ब्याज़ या अन्य सुविधाएं रियायती दरों पर दी जा रही हैं।

जिससे महिलाओं को भी आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने में मदद मिले। नगर पालिका परिषद प्रशासन व सरकार की इस बेहतर व सराहनिय पहल निश्चित ही काबिले तारीफ है। यही वजह है कि दूर दराज़ इलाकों से भी लोग पहुंच रहे हैं और अल्पसंख्यक, आदिवासी समेत अन्य पिछड़े वर्गों के साथ साथ महिलाओं को इसमें स्वयं सहायता समूह व जीविका दीदियों के ज़रिए खास लाभ देने की योजना है। मौके पर मौजूद ईओ के साथ जिला अग्रणी व उधोग विभाग के आलाधिकारियों ने दर्ज़नों लाभुकों के लोन स्वीकृत कर उन्हें शहरी आजीविका मिशन के तहत सस्ते व रियायती ऋण उपलब्ध कराए।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article