अयोध्या की तरह सजाए गए बगहा के मंदिर, जलाए गए 5000 दीए, राम मंदिर को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

PR Desk
By PR Desk

राकेश सोनी

बगहाः रामलाला की नगरी श्रीराम के जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन के बाद बगहा के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस ऐतिहासिक मौके पर बगहा के पक्की वाली मंदिर को परिसर को अयोध्या की तरह सजाया गया था। वहीं तिरुपति शुगर मिल के मालिक सह भाजपा नेता दीपक यादव के द्वारा ऐतिहासिक बाबा विश्वंभर बाबा मंदिर परिसर को सजाया गया था।


दीपक यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना किया
पूजा के बाद मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर पांच हजार दीये की व्यवस्था भाजपा नेता दीपक यादव के द्वारा किया गया था। बगहा शहर के विभिन्न मोहल्लों के लोगों ने इस ऐतिहासिक मौके पर दीप जलाकर आज इस खुशी के मौके का गवाह बना कर खुशी जाहिर की। भाजपा नेता दीपक यादव ने बताया कि कई वर्षों से देश वासियों को ऐतिहासिक समय का लोगों को इंतजार था। जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखा गया पूरे देश के लोगों में खुशी है। आज इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए बाबा विशंभर नाथ परिसर को अयोध्या के तर्ज पर सजाया गया। आज शहर के लोगों ने पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित कर इसके गवाह बने

Share This Article