अयोध्या बनाम अश्वमेघ्य यज्ञ का गोल्ड प्लेटेड अश्व तैयार।

Patna Desk

 

 

22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम के संबंध में प्रेस द्वारा राम जी के जीवन का महत्वपूर्ण अश्वमेघ यज्ञ जिसको उनके बाद कलयुग में मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम के आचार्य उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ० शम्भूनाथ सीकरीया ने किया। इस अश्वमेद्य यज्ञ का गोल्ड प्लेटेड अश्व 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की स्थापना के क्रम में जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होनें बताया कि इससे संबंधित केन्द्र एवं उत्तरप्रदेश सरकार को पत्र दिया गया है कि अयोध्या जाने के संबंध में पूर्ण रूपेण इसकी सुरक्षा व्यवस्था तथा आगे का मार्गदर्शन दिया जाय। जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ हैं। यदि निर्देश प्राप्त होगा तो गोल्ड प्लेटेड अश्व अवश्य अयोध्या अपने राम लला के दर्शन करने पहुँचेगा। उन्होनें यह भी बताया कि 22 तारीख को आश्रम में दिपावली मनाई जायेगी। निमंत्रण प्राप्त होने के संबंध में पूछने पर उन्होनें कहा कि संसार के मालिक का दर्शन करने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती। मैं मालिक के दर्शन अहंकर मुक्त होकर सामान्य रूप से करना ज्यादा पसंद करता हूँ। अयोध्या में अश्व के स्थापना के क्रम में पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि रामजी का अश्व को यदि रामजी अपने यहाँ जगह देते है तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी। यह अश्व अश्वमेघ यज्ञ के क्रम में अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, जनकपुर, बाल्मिकीनगर भ्रमण कर आर्शिवाद लेकर लौटा था। निर्देश की प्रतिक्षा है, तो उसकी सूचना दी जायेगी।

Share This Article