अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे का भव्य रोड शो, जुटेंगे समर्थन…

Patna Desk

NEWSPR DESK- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की धार पैनी करने का सिलसिला जारी रखेगी।इसी क्रम में पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो करने जा रहे है ।बता दे की भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मई को कानपुर में भव्य रोड शो करेगें।पांच मई को वह हरगांव (सीतापुर) में खीरी, धौरहरा व सीतापुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बदायूं के दातागंज और आगरा के बाह क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली तथा हातकणंगले लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे। योगी दो मई को एटा व फिरोजाबाद में जनसभाएं और मैनपुरी में रोड शो करेंगे। तीन मई को वह संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभाओं के मंच से हुंकार भरेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अयोध्या में रोड-शो करेंगे।

 

Share This Article