अयोध्या में रामलला के मंदिर का काम कब तक होगा पूरा,कहां तैयार होगा रामलला का भोग, जानिए सबकुछ…

Patna Desk

NEWSPR DESK- रामलला की नगरी अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के परकोटे में बन रहे अन्नपूर्णा मंदिर में ही भगवान राम लला का भोग बनाया जाएगा।

और वही भोग राम लला को चढ़ाया जाएगा. बता दे की  राम मंदिर का पूरा निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा नही हो पाएगा, गुणवत्तापूर्ण निर्माण में समझौता नहीं होगा, इसके लिए 3 महीने और लिए जाएंगे. पूरा प्रयास है कि सप्त मंदिर और परकोटे का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो जाए.

उन्होंने कहा, ‘अगर दिसंबर 2024 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो 3 महीने और निर्माण में लिए जाएंगे.’ नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि परकोटे में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा, परकोटे में महर्षि वाल्मीकि, शबरी,निषादराज, वशिष्ठ मुनि, अन्नपूर्णा मंदिर समेत सात मंदिर का निर्माण हो रहा है, अन्नपूर्णा मंदिर में ही भगवान का भोग बनेगा और वही भोग राम लला को लगाया जाएगा।

Share This Article