NEWSPR DESK- अगर आप श्री राम जन्मभूमि मंदिर का डाक टिकट लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. बता दे की दरअसल बीते जनवरी माह में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट जारी किए थे.
इन डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों, विचारों, इमारतों और महत्वपूर्ण लोगों के विचारों को संरक्षित किया जाता है. अगर आप भी इन डाक टिकटों को खरीदना चाहते हैं तो धर्मनगरी अयोध्या में अलग- अलग स्थान पर इसका स्टॉल लगाया गया है.
राम मंदिर के स्मारक डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी, और मंदिर में एवं उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं. इन विशेष 6 स्मारक डाक टिकटों में राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं. इतना ही नहीं इसमें सूर्यवंश के प्रतीक सूर्य की छवि है जो देश में नए प्रकाश का संदेश देती है. सरयू का चित्र भी इस डाक टिकट में अंकित किया गया है. इसके अलावा राम जन्मभूमि की मिट्टी और चंदन का भी प्रयोग इस डाक टिकट में किया गया है.