अयोध्या राम मंदिर का प्रारूप को कांवड़ बना बाबा की नगरी को निकले कांवरिया

Patna Desk

NEWSPR DESK –  विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में शिव भक्त अपने अनोखे अंदाज में लगातार बाबाधाम जा रहे है । और उनका अनोखा अंदाज अन्य कांवड़ियों के बीच चर्चा का भी विषय बन जाता है । ऐसा ही एक उदाहरण उस समय को देखने को मिलजब सेंचुरी कंपनी के द्वारा महाकाल ग्रुप हावड़ा के घुसडी माधव लेन के टोली के 35 कावंरिया का जत्था के द्वारा अयोध्या के रामलला के भय मंदिर रूपी कांवड़ को ले बाबाधाम के लिए निकल पड़े ।

अयोध्या धाम को देखते ही लोगों का चेहरा और बाबाधाम जाने वाले कांवरियों में एक जोश भर जा रहा है । लोग के मुंह से भव्य मंदिर के प्रारूप को देख जय श्री राम हर हर महादेव का नारा निकल जा रहा है। कांवरियों ने बताया कि उनके टोलिनम 30 से 35 सदस्य है । और कांवड़ का वजन लगभग 125 किलो है । इस राम मंदिर स्वरुप कावर को बनाने में लकड़ी, थर्मोकोल, बांस, और लोहा का उपयोग किया गया है । इसे बनाने में लगभग एक माह का समय लगा है । इससे पूर्व भी वे लोग केदारनाथ का प्रतिरूप बना कांवड़ के रूप में बाबाधाम गए हुए थे । इस बार रामलला का भव्य मंदिर बना वे उसे कंधों पे उठा बाबाधाम के लिए निकल पड़े है ।

Share This Article