पूर्वी चमापारण जिला मोतिहारी मे,22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के घर वापसी होने वाली है। इसको लेकर पूजित अक्षत कलश जिले के घूम रहा हैं। इसी बीच मोतिहारी के बाद बरियारपुर वार्ड नंबर 45,44 क्षेत्र में राम मंदिर से अक्षत कलश लेकर पंडित ब्रजभूषण दूबे , वार्ड पार्षद पति विनय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद पति भोला पासवान सहित अन्य ने कलश ले कर गांव में भ्रमण किया,वही इस दौरान वार्ड पार्षद सुजाता देवी के आवासीय कार्यालय से अक्षत वितरण की शुरुआत की गई। अक्षत वितरण शोभा यात्रा हनुमान मंदिर होते हुए पूरे वार्ड में हर घर अयोध्या से आए पूजित अक्षत बांटा गया। और शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। सभी ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगा रहे थे। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। वही पंडित ब्रजभूषण दूबे ने बताया कि राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
घर-घर तक इसका निमंत्रण देने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को आज भ्रमण कराया गया। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में भगवान श्रीराम की आराधना-पूजन करें। धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती व रात्रि में अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जाएगा, ताकि अयोध्या जैसा उत्साह यहां भी देखने को मिले। इस मौके पर उदय तिवारी, सौरभ कुमार, कुमार उज्जवल, विक्की ठाकुर, छोटू ठाकुर, हीरालाल शर्मा, उमेश शर्मा, सुरेंद्र पंडित एवं अन्य राम भक्त मौजूद थे।