अयोध्या से पहले कानपुर में था रामलला का मंदिर,जाने डिटेल्स

Patna Desk

NEWSPR DESK- रामनवमी के अफसर पर अयोध्या से लेकर हर जगह राममय हो गया है. अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद इस बार रामनवमी बेहद खास हो गई है, यह एक उत्सव के रूप में पूरे देश भर में मनाई जा रही है.

बता दे की कानपुर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. क्योंकि, अयोध्या से पहले प्रदेश का इकलौता भगवान राम का बाल स्वरूप का मंदिर कानपुर में मौजूद है. इससे जुड़ी एक खास कहानी भी है. यह मंदिर भी बेहद प्राचीन है.

कानपुर के रावतपुर में स्थित यह भगवान रामलला का मंदिर लगभग 170 साल पुराना है. अभी भी इस मंदिर पर भगवान राम अपने बाल स्वरूप पर मौजूद हैं. इस मंदिर को लेकर कहानी यह है कि इसमें भगवान राम को गोद लिया गया था. इसके बाद भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई.

Share This Article