NEWSPR डेस्क। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत दसवें चरण में जोकीहाट प्रखंड में दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को मतदान की तिथि निर्धारित है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सभी कोषांगों वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ गोपनीय सभा कक्ष में बैठक का आहूत की गई।
बैठक में पंचायत निर्वाचन को लेकर गठित जिला स्तरीय सभी कोषांग क्रमशः कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग , ईवीएम कोषांग मतपत्र कोषांग, परिवहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, स्ट्रांग रूम एवं मीडिया कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग एवं संबंधित कोषांग द्वारा दसवें चरण के तहत अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। संबंधित कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को चुनाव पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुव्यवस्थित ढंग से समय पर संपन्न कराने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए गए।
संबंधित पदाधिकारियों को संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिए। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सभी बूथों पर पर्दानसीन हेतु महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय , डीआईओ ,आईटी मैनेजर सभी वरीय उप समाहर्त्ता, एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।