NEWSPR डेस्क। अररिया के नव पदस्तापित एसपी अशोक कुमार सिंह फारबिसगंज पहुंच कर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसके बाद अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। एसपी सिंह ने एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल के सभी थाना के संधारित रिकार्ड का ना केवल निरीक्षण किया बल्कि बड़ी ही बारीकी के साथ संधारित रिकार्डो का अवलोकन किया।
यही नहीं एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय भवन व परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अनुमंडलीय कार्यालय के परिसर में बनने रहे अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के भवन को देख कर उन्होंने एसडीपीओ राम पुकार सिंह से इस संदर्भ में भी जानकारी ली। यहीं नहीं एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण व एसडीपीओ कार्यालय में संधारित अनुमंडल के सभी थाना के रिकार्ड का अवलोकन करने के उपरांत एसपी सिंह ने एसडीपीओ व सर्किल इंस्पेक्टर सहित अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की.बैठक में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सहित एसडीपीओ कार्यालय भवन व आवास भवन सहित थाना भवन व आवास की स्थिति पर भी चर्चा की।
इस मौके पर एसपी सिंह ने सभी थाना के लंबित कांडो की समीक्षा की व बैठक में मौजूद थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने थाना में लंबित कांडो के निष्पादन में तेजी लाये व हत्या, लूट, डकैती, चोरी, मधनिषेध, अनुसूचित जाति जनजाति सहित अन्य कांडो में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी यथा शीघ्र करें ऐसे लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करें साथ ही विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर पुलिस गश्ती तेज करें,सघन वाहन वाहन चेकिंग अभियान चलाए। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां संधारित अनुमंडल के सभी थाना का रिकार्ड सही पाया गया है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट