NEWSPR डेस्क। अररिया के चंद्र्देयी हाट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 ऊँटों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। जबकि तस्कर को पुलिस पकड़ नहीं सकी और वह फरार हो गया।
सीमांचल में ऊंट तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा। राजस्थान से भाया बिहार होते हुए ऊँटों की खेप बांग्लादेश तक तस्करी की जाती है। सबसे दुखद यह हुआ कि इनमें से 2 ऊँटों की मौत अररिया में हो गयी। यहाँ पशु क्रूरता अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया गया है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं जब अररिया में ऊँटों से लदे ट्रक दबोचा गया है। हलांकि अररिया sdpo पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इधर भारत सरकार के पशुपालन व डेयरी मंत्रालय के मानद राज्य पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत की संपत्ति को कानून का खुला उल्लंघन कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है जो भारतीय संविधान के खिलाफ है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट