NEWSPR डेस्क। अररिया में एएनएम के साथ मीटिंग के दौरान अररिया डीपीएम पर गाली-गलौज अभद्र भाषा के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जोकीहाट की दर्जनों ANM ने जिला पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा है। आवेदन में एएनएम ने बताया कि गूगल पर मीटिंग चल रही थी। जिसमें क्षेत्र की सभी एनम शामिल थी। इसी दौरान डीपीएम रेहान अशरफ के द्वारा एएनएम के साथ गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे तमाम एएनएम आक्रोशित हैं।
इसको लेकर उन्होंने जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर डीपीएम रेहान अशरफ के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि अक्सर डीपीएम ANM सस्पेंड करने की धमकी देते हैं और गाली गलौज तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इस मौके पर संगठन की महिलाओं ने बताया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो सभी कार्य को बाधित कर हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस बारे में जब अररिया के डीपीएम रेहान अशरफ से बात की गई, तो उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि आज गूगल पर मीटिंग हुई थी। जिसमें कई पदाधिकारी मौजूद थे मीटिंग के दौरान इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट