अररिया में खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, आक्रोशित किसानों ने किया जमकर हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। फारबिसगंज में खाद और रासायनिक उर्वरकों की भारी किल्लत और कालाबाजारी के कारण किसान परेशान हैं। सरकारी व्यवस्था के अकर्मण्य रवैये और उदासीनता के कारण किसानों को खाद नहीं मिल रहा जिससे किसानी कार्य प्रभावित हो गया है।

खाद की किल्लत और कालाबाजारी से आक्रोशित किसानों ने अजीज होकर सुभाष चौक को जाम कर प्रशासन और विभाग की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला और एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुँच कर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया। किसानों का आरोप है कि जान बूझकर खाद की कृत्रिम किल्लत बनाई गई है और किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

वहीं खाद की किल्लत बताकर खाद विक्रेता ऊंची कीमतों पर कालाबाजारी करके खादों को खुलेआम बेच रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों में इम्तियाज़ अंसारी, एहतसाम अंसारी, इकबाल अंसारी, कामिल अंसारी, जिब्रेल अंसारी, अशोक कुमार, अरविन्द कुमार, गोपाल यादव, जमाल अंसारी ने बताया कि वेलोग कई दिनों से खाद के लिए बाजार का चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन दिनभर चक्कर लगाने के बावजूद उनलोगों को असफलता हाथ लग रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन के बाद जाम हटवाया।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article