अररिया में ठंड से बेहाल लोग, गरीब लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी, नहीं है कोई सुविधा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पिछले कुछ दिनों से जिले में पारा लुढ़कने के कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़कों पर वही लोग नजर आ रहे, जिन्हें ऑफिस जाना हो या बहुत जरूरी काम हो। लोग अपने घरों में ही रहना सही समझ रहे।

घने कोहरे का आलम यह है कि दस बजे दिन में भी चालकों को अपनी गाड़ी का लाइट जलाकर चलनी पड़ रही है। आज भी दस बजे दिन का यही नजारा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण दूर दूर तक कुछ नजर नहीं आ रहा है। भीषण ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रहा है।

मेहनत मजदूरी या फिर रिक्शा चलाने वालों को कोई काम नहीं मिल पा रहा है। दिन भर इस भीषण ठंड में लोग यू ही अपना जीवन गुजारते हैं। अगर हर चौक चौराहे पर कुछ दिनों के लिए दिन भर अलाव की व्यवस्था की जाए तो लोगों को राहत मिल सकेगा।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article