NEWSPR डेस्क। अररिया में 4 फरवरी को देर रात से हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवा के साथ आंधी तूफान और जमकर बारिश हो रही। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगह बारिश होने के कारण कच्चे रास्ते में कीचड़ बन गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी के साथ साथ 5 फरवरी को भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद ठंड कम होने के आसार हैं। 5 फरवरी को सरस्वती पूजा भी है, ऐसे में बारिश की वजह से सरस्वती पूजा करने वाले को परेशानी हो सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 फरवरी को 49 एमएम वर्षा एवं 27 किलोमीटर की रफ्तार हवा चलने की संभावना है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट