अररिया में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, 283 मतदान केंद्रों पर वोटिंग, 33.3% महिला मतदाता ने किया वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में दूसरे चरण का चुनाव आज संपन्न हुआ। जिसेमें 29,09,2021 भरगामा प्रखंड के 283 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया की गई। प्रशांत कुमार सी एच जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा लगातार अपने दल बल के साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय बिषहारिया सहादत टोला 188 मतदान केंद्र एवं संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक प्राप्त किया।जिला नियंत्रण कक्ष से  प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समय 5:00 बजे तक 50.8%. मतदान हुआ। इसमें महिला 33.3% प्रतिशत एवं पुरुष का 17.5% मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी।

सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।. सभी मतदान केंद्रों पर लगातार अधिकारियों के द्वारा निगरानी की  गई, जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article