अररिया में नगर विकास एवं आवास विभाग शिलान्यास का सीधा प्रसारण, नगर परिषद ने सौंपी 71 लाभार्थियों को मकान की चाबी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नीतीश कुमार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत अररिया सहित राज्य के दूसरे जिलों के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण नगर भवन अररिया में आयोजित किया गया।

इस मौके पर अररिया जिला अंतर्गत नगर परिषद फारबिसगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत पूर्ण रूप से निर्मित आवास के 85 लाभार्थियों को तथा अररिया नगर परिषद के 71 लाभार्थियों को मकान की चाबी सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं अध्यक्ष, नगर परिषद अररिया रितेश कुमार राय द्वारा चाबी लाभार्थियों को सौंपी गई।

मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी तथा सभी लाभार्थी उपस्थित थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article