NEWSPR डेस्क। जिला फुटबॉल संघ के देखरेख में मंगलवार से नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। यह टूर्नामेंट दिवंगत पूर्व खिलाड़ी मंव फिरोज आलम के नाम पर चल रहा है।पहला मुकाबला पूर्णिया और अररिया के फारबिसगंज की टीम के बीच हुआ।शुरू से ही फारबिसगंज की टीम पूर्णिया पर हावी रही।
मैच के हाफ से पहले ही फारबिसगंज की टीम ने दो गोल दाग दिया था।जबकि तीसरा गोल लंच के बाद किया।इस तरह से फारबिसगंज की टीम ने 3-0 से यह मुकाबला जीत लिया। मैच में बेहतर खिलाड़ी के रूप में फारबिसगंज के विजय कुमार जर्सी 13 को ट्रॉफी डीएफए सचिव मासूम रजा के सौजन्य से पूर्व खिलाड़ी सुभाष यादव के नाम पर दिया गया।यह मैच लगातार 5 दिन चलेगा।इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी महीने बहुत जल्द होगा। मैच में मुख्य रेफरी के रूप में मो उस्मान थे।
जबकि सहायक में जैद व सौंन कुमार थे।पहले मुकाबले में कमेंट्री कार्य चांद आजमी,मोहतशिम अख्तर,जफर तैयार ने किया। मैच को सफल बनाने में मोहतशिम अख्तर,तारिक,सारिक, अजित,मो दिलावर,मो वकार,मो मुजाहिद,मो अबेश आदि सक्रिय हैं।मोहतशिम अख्तर ने बताया कि इस टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को नगद 6000 और ट्रॉफी जबकि उप विजेता को 4000 नगद व ट्रॉफी दिया जाएगा।बुधवार को जोगबनी और आजाद स्पोर्ट्स क्लब अररिया के बीच होगा।
जिला फुटबॉल संघ की तरफ से आयोजित जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और किक मारकर उदघाटन किया।इस अवसर पर कहा कि अररिया जैसे छोटे शहर में खेलकूद को बढ़ावा देने में जो लोग जुटे हैं काबिले तारीफ है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट