अररिया में बिजली विभाग ने किया कार्यक्रम शिविर का आयोजन, 700 लोगों के कटे बिजली कनेक्शन, बकाया राशि की भी हुई वसूली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के जोकीहाट प्रखंड बगडहरा कार्यालय भवन परिसर में एसडीओ विजय कुमार की उपस्थिति में बिजली विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वसीमुर्रहहमान कर रहे थे। जेई राज नारायण ठाकुर ने बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बकाया बिजली राशि जमा करने की गुहार लगाई।

एसडीओ विजय कुमार ने उपभोगताओं से कहा कि 21 अप्रैल से अब तक पैसा  जमा नहीं किए हैं, उनके लिए विशेष अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राजस्व की वसूली प्रत्येक पंचायत में शिवर लगा कर बिजली बील जमा करने की सुविधा की गई है। सभी पंचायत में माइकिंग के  माध्यम से लोगों तक सूचना पहुंचाया गया।

बिजली का बकाया बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के बिजली को भी काटा। जोकीहाट अवर प्रमंडल में पिछले महीने 700 उपभोक्ताओं का लाइन काटे गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के पास नॉर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का बकाया है। मुखिया प्रतिनिधि वसीमुर्रहमान ने अपने जनता से बिजली बिल जमा करने की अपील की है मौके पर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शिविर में बिजली बिल कटवाई।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article