अररिया में हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार, नकली पिस्टल से देते थे लूट को अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में झपट्टामार गिरोह का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहाँ छिनतई करने वाले युवक ने पहले तो ऑनलाईन नकली पिस्टल खरीदा फिर सड़क पर झपट्टामार छिनतई शुरू कर दिया था।

इसका खुलासा तब हुआ जब ऐसे ही एक केस में 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अररिया SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि इन तीनों ने झपट्टामार छिनतई में परेशान कर रखा था। पकड़े गए बदमाश मीरा सिनेमा के पास रहनेवाला बादल मलिक, बस स्टैंड नहर का रहनेवाला विजय मलिक व निज़ाम नगर का मो नौशाद आलम है। सोमवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने नगर थाना में बताया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

यह गिरोह अररिया शहर में सक्रिय था। पूछताछ में सामने आया है कि बादल मलिक और मो नौशाद आलम पलक झपकते ही मोबाइल झपटमार कर फरार होने के साथ ही बाइक चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते थे। एडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शनिवार की बांसबाड़ी पंचायत के रहमतगंज के रहने वाले अनवर आलम अपनी पत्नी को लेकर बाइक से घर जा रहे थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article