अररिया में 20 अक्टूबर को होने वाली चुनाव के लिये की गई समीक्षा बैठक, नरपतगंज के 20 पंचायतों के लिये होगा मतदान 

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। चौथे चरण में नरपतगंज प्रखंड के पंचायतों के लिये 20 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान निर्धारित है। नरपतगंज प्रखंड में कुल 20 पंचायत हैं। पंचायत चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव से संबंधित सभी कार्यों का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण तथा बैठक आयोजित की जा रही है।इसी कड़ी में आज शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी तथा नरपतगंज प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन नरपतगंज प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। संबंधित कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग द्वारा अबतक किए गए अद्यतन कार्यों की प्रगति से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधी थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान पूर्व सभी कार्यों की तैयारी निर्धारित समय सीमा पर त्रुटि रहित करना सुनिश्चित करें। निर्वाची पदाधिकारी नरपतगंज को निर्देश दिया गया कि 15 अक्टूबर 2021 को हर हालत में सामग्री कोषांग से सामग्री का उठाव करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वाहनों का आकलन कर निर्धारित समय पर वाहनों की उपलब्धता हर हालत में सुनिश्चित करें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। उस विद्यालय में सभी आवश्यक संसाधन बिजली, शौचालय, फर्नीचर , पेयजल की उपलब्धता एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई साथ ही साथ पंचायत भवन, आगनबाडी, और निजी विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, तो वहां भी सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। संबंधित थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को निर्देश दिया गया कि चुनाव में तनाव पैदा करने वाले एवं खलल उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके ऊपर 107 तथा सीसीए की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजें और नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। चुनाव कार्य में खलल पैदा करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर मतदान पूर्व सभी स्तरों पर बेहतर कार्य करें ।

निर्वाची पदाधिकारी नरपतगंज को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष का संचालन ससमय सुव्यवस्थित ढंग से हर हालत में करना सुनिश्चित करें। बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी पहुंचे उच्च विद्यालय नरपतगंज दक्षिण भाग में ईवीएम कमिशनिंग के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार अलबेला फारबिसगंज को ईवीएम कमिशनिंग का कार्य बारीकी एवं बेहतर ढंग से त्रुटि रहित हर हालत में कराने का निर्देश दिए। छोटी से छोटी कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, डीसीएलआर फारबिसगंज ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए तथा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share This Article