अरवल में अमृत महोत्सव पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित, मंत्री जीवेश मिश्रा ने दिया सम्मान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अरवल में अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चहुमुखी विकास हो रही है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंच रहा है ।उन्होंने कहा कि 2025 तक अगर युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ तो 2030 तक देश में 80 करोड़ युवाओं के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो सकती है ।रोजगार की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सरकार रोजगार के महत्वपूर्ण बिंदु पर काम कर रही है ताकि रोजगार के लिए युवाओं को भटकना नहीं पड़े। 2022 तक 19 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ दिया जाएगा ।सबसे पहले युवाओं को हुनरमंद किया जाएगा क्योंकि हुनर होने के बाद युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे पर आश्रित नहीं होने पड़ेगा। 2025 तक युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले हो जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं। उनके सम्मान समारोह में उपस्थित होकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।इस मौके पर स्वच्छता अभियान के संयोजक पीयूष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान, भास्कर कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राम विनय शर्मा ,प्रिंस पाण्डे सहित अन्य ने संबोधित किया ।कार्यक्रम बाद जिला के वरिष्ठ पत्रकारों को श्रम संसाधन मंत्री ने प्रमाण पत्र ,अंग वस्त्र ,डायरी कलम देकर सम्मानित किया श्रम मंत्री का स्वागत बुके देकर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट एवं मोमेंटो देकर शैलेश कुमार सनोज ने किया कार्यक्रम में स्काउट गाइड के ट्रेनर सूरज कुमार गौतम शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

Share This Article