NEWSPR डेस्क। कलेर में बुधवार देर शाम एलटीएफ एवं मेहंदिया थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर जावा महुआ को नष्ट किया गया। वहीं सकरी मसूदा गांव से एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार महिला का नाम कलावती देवी जिसके पास से 10 किलो महुआ एवं 12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सकरी मसुदा से एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जो बहुत दिनों से शराब कारोबार में संलिप्त थी शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी ,उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब को न चुलाए न शराब को बेचे, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। संवाद प्रेषण तक इधर अवैध शराब के विरुद्ध बलिदाद नटबिगहा में मेहंदिया थाने के पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट