अरवल में संयुक्त गांधी मैदान संघर्ष समिति का आमरण अनशन, पांचवें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अरवल में संयुक्त गांधी मैदान संघर्ष समिति के आमरण अनशन का पांचवा दिन जारी रहा. धरने पर बैठे संयुक्त गांधी मैदान संघर्ष समिति से मिलने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह का आगमन हुआ. जिसमें अरवल जिला के युवाओं ने गांधी मैदान में हो रहे अवैध निर्माण पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गांधी मैदान अरवल जिला का हृदय स्थल है. इसे किसी भी कंक्रीट के जाल में ना बांधा जाए चाहे राजनीतिक गतिविधि हो या स्वास्थ्य एथलेटिक्स बच्चों का खेलने का मैदान युवाओं को आर्मी बहाली का ट्रैक ओपन ही रहने दिया जाए. ताकि सभी जन समुदाय का कल्याण हो सकेगा.

इन सभी विषयों को सुनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन देते हुए युवाओं को कहा कि गांधी मैदान को बचाया जाना चाहिए और जिला में आस पास जहां पर जगह है वहां पर भी स्टेडियम बनाया जा सकता है. गांधी मैदान अरवल का धरोहर है अरवल शहर में और कोई ऐसा खुला मैदान नहीं है गांधी मैदान को छेड़-छाड़ नहीं किया जाना चाहिए जिला प्रशासन से यही कहूंगा और मुख्य सचिव से इस विषय में बात करता हूं. इस मौके पर विकास कुमार, कुंदन कुमार, संजीव कुमार, विनय प्रसाद , विशु गुप्ता, विपुल कुमार , झुनू कुमार चंदन कुमार, सनी कुमार इत्यादि सभी ग्रामवासी उपस्थित थे.

Share This Article