अरवल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर माल्यापर्ण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों को भी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अरवल में बुधवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। इंजोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विनय पटेल ने कहा कि देश की सेवा में सरदार पटेल का अहम योगदान दिया है।

वहीं हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों के निधन पर  शोक सभाओं का आयोजन कर  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुखिया विनय पटेल की अध्यक्षता में शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर एवं पुष्प चढ़ाकर सीडीएस समेत हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई। इस मौके पर विनय पटेल ने कहा कि जनरल रावत ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।

वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि के अवसर पर इंजोर हाई स्कूल के मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच अरवल तथा भिमलिचक औरंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए अरवल की टीम ने भिमलिचक औरंगाबाद को दो-एक से गोल से पराजित कर दिया। इसके मैच का उद्धाटन इंजोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल एवं जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विजेता टीम को अतिथियों ने शिल्ड और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर

जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, पैक्स अध्यक्ष धनेश कुमार, जदयू नेता अभय कुमार, जीतन शर्मा, श्रवण कुमार, आदया सिंह, सनोज पटेल, सभी वार्ड सदस्य, नीतीश कुमार, मुकुल कुमार, मनीष पटेल, पंचायत समिति सुनील कुमार, संतोष कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

Share This Article