NEWSPR डेस्क। अरवल में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा कार्यालय में महासभा के जिला अध्यक्ष श्यामा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में भारत-चीन युद्ध 1962 के रेजांगला के शहीदों की याद में अहीर शौर्य दिवस समारोह मनाया गया। इसका संचालन महासभा के युवा जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव ने किया। समारोह का उद्घाटन बिहार प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरकार द्वारा लद्दाख में शहीदों की याद में स्थापित अहिर धाम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए युद्ध में शहीद 114 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश युवा यादव महासभा के प्रभारी श्यामनंदन कुमार यादव ने कहा कि रेजांगला की लड़ाई दुनिया में अनूठी लड़ाई थी। भारत चीन युद्ध 1962 में दक्षिण लद्दाख के रेजांगला के रक्षा में तैनात 13वीं कुमाऊं रेजीमेंट के चार्ली कंपनी जिसे अहिर कंपनी भी कहा जाता था। क्योंकि इसमें आहिर जवान भर्ती किए जाते थे ने चीनियों के छक्के छुड़ा दिए थे।
गौरतलब है कि रेजांगला में तैनात चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने ना सिर्फ चीनी सेना के सैलाब को रोका बल्कि आगे बढ़ने से रोक दिया और डटकर मुकाबला किया। इस लड़ाई में जहां भारतीय सैनिकों के पास पुराने हथियार थे। जो अंग्रेजों द्वारा छोड़े गए थे वहीं अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब करीब 3000 चीनी सैनिक सूखी नदी के तल से होते हुए भारतीय सरहद की ओर बढ़ते हुए जब खुले में आए तो भारतीय जवानों ने डटकर मुकाबला किया। इस कार्यक्रम में पंकज यादव, रविंद्र कनौजिया, महेश यादव, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव, प्रमोद यादव, रंजन यादव, अशोक यादव, रामेश्वर प्रसाद यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.