अलग -अलग स्थानों में लगी आग से 4 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मुंगेर :  संग्रामपुर प्रखंड शनिवार की मध्य रात्रि संग्रामपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के श्रीपुर एवं ददरीजाला पंचायत के भिखाडिह गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीपुर गांव निवासी महेश यादव अपने परिवार के साथ रात्रि का खाना खाकर सोने चले गए थे।

रात्रि के लगभग 12 बजे इन लोगों को जलने की बदबू तथा अत्यधिक गर्मी की वजह से जब नींद खुली तो घर के छप्पर में आग लगी हुई थी।आग की लपटों को देख सभी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकले और परिजनों के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए। लगभग 1 घंटे की मेहनत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।तो वही ददरीजाला पंचायत के भिखाडिह गांव के नरेश दास,सकलदेव दास, दीपक दास के घर पुरीतरह जलकर राख में तब्दील हो गया।तीनों घर में नगदी सहित 3 लाख रुपये की क्षति बताया गया।इस संबंध में गृहस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आज इतनी तेज थी कि पल भर में पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की वजह से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जलने वाले सामान में घर में रखा पैसा, कूलर, कपड़ा और अनाज,जमीन कागज,बैक पासबूक,गैस सिलेंडर,बर्तन नगदी पैसा आदि है। सीओ निशीथ नंदन ने कहा की जांच के बाद उचित मुआवजा दी जायेगी।

Share This Article