Patna: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है। तमाम पार्टी में वर्तमान विधायक को जहां विरोधी पार्टियों से चुनौती मिलनी शुरू हो गई है वहीं दुसरी ओर उनके ही पार्टी में उनके प्रतिद्वंदियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आज हम बात करेंगे खगड़िया जिला के अलौली (सुरक्षित)विधानसभा सीट की। पिछले चुनाव में राजद के चंदन कुमार ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार चंदन कुमार को उनके ही पार्टी के नेता और पंचायत समिति सदस्य राम सज्जन पासवान से चुनौती मिल रही है। इसके अलावे राम वृक्ष सदा भी उनके टिकट मिलने की संभावना में ग्रहण लगा रहे हैं।
आपको बतादें कि राम सज्जन पासवान दो बार मुखिया भी रह चुके हैं। इनका अपने क्षेत्र में अपनी पहचान है। इसके अलावे आजकल वो पटना के राजद कार्यालय और तेजस्वी-तेज प्रताप तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि वो पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद से भी आशीर्वाद ले चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो पार्टी स्तर पर करवाए गए इंटरनल सर्वे में चंदन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट आई है। स्थानीय स्तर पर अलौली की जनता का मानना है कि विधायक चंदन कुमार ने काम कम कमीशन ज्यादा खाया है। तभी तो मुसहर बहुल अलौली में विकास दूर-दूर तक नहीं दिखता है। आज भी बाढ़,सड़क,पुल-पुलिया,शिक्षा,स्वास्थ्य या फिर लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज जैसी बुनियादी समस्या मुंह बाए खड़ी है।साथ ही वर्षो से खगड़िया भाया अलौली से गुजरने वाली रेल ट्रैक आज भी आधी-अधूरी है।
विधायक जी ने इसके लिए भी कोई संघर्ष नहीं किया। थाने से लेकर ब्लॉक और अनुमंडल से लेकर जिला स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लेकिन विधायक चंदन कुमार एक बार भी इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का काम नहीं किया। वहीं उनके प्रतिद्वंदी का कहना है कि उन्होंन पांच वर्षों में सिर्फ फंड बेचकर अपना विकास किया है अलौली की जनता का नहीं।
राम सज्जन पासवान तो यहां तक कहते हैं कि एक साधारण शिक्षक से विधायक बने चंदन कुमार को पांच सालों में कौन सा खजाना हाथ लग गया कि आज करोड़ो-करोड़ की संपत्ति के मालिक हो गए। कायदे से इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
अंदर की खबर ये है कि इन सभी बातों की जानकारी आज की तारीख में राजद के आलाकमान को हो चुकी है। यही वजह कि खुद भी चंदन कुमार पार्टी कार्यालय और राबड़ी आवास से दूर-दूर रह रहे हैं। ऐसे में राजद चंदन कुमार को इस बार टिकट ना दे तो कोई आश्चर्य ना करें।
अलौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का आंकड़ा
कुल मतदाताओं की संख्या- 2,25000
यादव- 46 हजार
सदा (मुसहर) – 35 हजार
पासवान- 28 हजार
मुस्लिम- 25 हजार
राजपुत- 5 हजार
और अन्य