News PR Live
आवाज जनता की

अवैध अभ्रक खदान पर चल धसने से 12 वर्षीय एक लड़की की मौत,वहीं दो घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- नवादा के रजौली के जंगली क्षेत्र के भनेखाप अभ्रक खदान पर चाल धसने से 12 वर्षीय चिंता कुमारी पिता हीरा भुईया वही 2 लोग घायल दोनो का निजी क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टर के द्वारा इलायज कराया गया अनिल कुमार जिसका उम्र 30 वर्ष दूसरा चरका भुईया वही घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर रजौली पुलिस और फारेस्ट की टीम पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया जायजा लेने के दौरान शुभ लाभ के कारण पुलिस को नही मिली मृत्तक का शव और जो 2 लोग घायल है वो दोनो पुलिस के डर से फरार हो गया,

- Sponsored -

- Sponsored -

वही ग्रामीण ने बताया कि कई वर्षों से आवेश रूप से चल रहा है मायिका खदान पुलिस और फारेस्ट के मिली भगत से चल रही है खदान इस खदान में कितने लोगों की गई जान जब जब ऐसी घटना घटती है तो माफियाओं के द्वारा मोटा रक़म देकर मामला को रफा दफा कर दिया जाता है.

वही रजौली पोरेस्टर राजकुमार ने बताया कि हमलोग हमेसा करवाई करते हैं लेकिन अब ऐसा होगा तो करवाई होगी उधर पुलिस की निकलते ही मृत्तक के परिजन का रो रो कर हो रहा बुरा हाल जैसा ग्रमीणों ने बताया कि लखन पंडित नामक माफिया जो हमेसा इस तरह की घटना होता है तो मोटा रकम दे कर सभी को मेनेज कर लेता है.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.